“70 में से 71 छात्र फेल हुए थे!” सूरजपुर के कॉलेज में प्राचार्य की वापसी पर बवाल, छात्रों का धरना सूरजपुर : सूरजपुर जिले के भैयाथान स्थित पं. रविशंकर त्रिपाठी कॉलेज में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा है। कॉलेज में नवीन प्राचार्य के रूप में सी.बी. मिश्रा की नियुक्ति को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि तीन साल पहले जब मिश्रा कॉलेज में प्राचार्य थे, तब परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहे थे — 70 में से 71 छात्र फेल हो गए थे। छात्रों का कहना है कि उनकी नियुक्ति से कॉलेज का शिक्षा स्तर और अधिक गिर जाएगा। इसलिए वे किसी भी हालत में उनकी वापसी स्वीकार नहीं करेंगे। आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य को कॉलेज में घुसने से रोक दिया। मिश्रा ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। छात्रों ने कहा कि वे पूर्व प्राचार्य सातपुते को ही कॉलेज में वापस देखना चाहते हैं, जिन्होंने छात्रों के हित में बेहतर कार्य किया था। आख़िरकार छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य की नियुक्ति को रद्द करने और सातपुते की पुनः नियुक्ति की मांग की है। Post Views: 128 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – 21 लाख की ठगी : पैसा डबल करने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 21 लाख की ठगी मामले में एक गिरफ्तार ट्रैक्टर पलटने से हुई युवक की मौत, खेत जोतकर लौट रहे थे घर, दो घायल…