बिलाईगढ़ । नगर पंचायत बिलाईगढ़ में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। स्वच्छता दीदियों का आरोप है कि मुख्य नगर पंचायत अधिकारी (सीएमओ) सुशील चौधरी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग कर काम से निकाल दिया।

स्वच्छता दीदियों की शिकायत
पीड़ित महिलाओं ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) डॉ. वर्षा बंसल से मिलकर सीएमओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की और उन्हें पुनः ससम्मान काम पर रखने का निवेदन किया। स्वच्छता दीदियों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के, कुछ कार्यों में जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगाकर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। साथ ही, अब अधिकारी द्वारा किसी अन्य समूह को काम पर रखने के लिए मुनादी कराई जा रही है।

सीएमओ पर गंभीर आरोप
स्वच्छता दीदियों का आरोप है कि सीएमओ ने उन्हें ‘नीच’, ‘सुअर’ और ‘गोबर’ जैसे अपमानजनक शब्द कहे और बिना किसी नोटिस के उन्हें काम से निकाल दिया। इससे सभी कर्मचारी अपमानित महसूस कर रहे हैं।

पूर्व में सीएमओ को बचा चुकी हैं स्वच्छता दीदियां
गौरतलब है कि कुछ समय पहले नगर में गौरव पथ निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों द्वारा सीएमओ के साथ मारपीट की घटना हुई थी। उस समय स्वच्छता दीदियों ने ही उन्हें सुरक्षित उनके कार्यालय तक पहुंचाया था। लेकिन अब वही अधिकारी इन महिलाओं को दरकिनार कर किसी अन्य समूह को काम पर रखने की प्रक्रिया में जुटे हैं।

एसडीएम का आश्वासन
इस मामले पर अनुविभागीय अधिकारी डॉ. वर्षा बंसल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारी से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। अब देखना होगा कि इन स्वच्छता दीदियों को पुनः काम में लिया जाता है या नहीं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!