CG: खेलते – खेलते पानी के टंकी में गिरी 3 साल की बच्ची, डूबने से हुई मौत बिलासपुर :- कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमने में 3 वर्षीय मासूम बच्ची खेलते खेलते पानी की टंकी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गईं। जानकारी मिलने के बाद परिजन मासूम बच्ची को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे, जहां डियूटी में पदस्थ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमने में अपने मामा के घर में रह रही मृतका परी वैष्णव पिता कल्याण दास वैष्णव माता सरस्वती वैष्णव उम्र 3 वर्ष घर के पास खेल रही थी खेलते खेलते पानी के टंकी के पास चली गई और टंकी में गिर गई। जिसमे वह डूब गई। घटाना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर मासूम बच्ची परी वैष्णव को बाहर निकाला और इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुंचे जहां डियूटी डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। Post Views: 51 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी–बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत CG: दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, पत्नी की गला घोंटकर हtया, फिर फंदे से झूला पति, दीवार पर लिपस्टिक से लिखकर बताई वजह