अंबिकापुर : सरगुजा जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 2012 बैच के आईपीएस राजेश अग्रवाल ने मंगलवार 22 अप्रैल की संध्या कों जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने पश्चात आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर पुलिस राजपत्रित अधिकारियो के साथ सामान्य बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम राजपत्रित पुलिस अधिकारियो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के कार्यालय आगमन पर पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात सलामी गॉर्ड द्वारा नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा कों सलामी दी गई। पदभार ग्रहण करने के पश्चात राजपत्रित पुलिस अधिकारियो से परिचय प्राप्त कर जिले के वस्तुस्तिथि से अवगत हुए, सामान्य बैठक पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओ का भ्रमण कर कार्यालयीन गतिविधियों की समीक्षा की गई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कार्यालय मे पदस्थ अधिकारियो कर्मचारियों कों विभागीय कार्यों मे गतिशीलता लाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सरगुजा जिले मे बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से चुस्त दुरुस्त व्यवस्था बनाने एवं त्वरित कार्यवाही से आम नागरिकों का विस्वास हासिल करने की बात कही गई, एवं अपराध निराकरण की दिशा मे तेजी के साथ काम करने के निर्देश सामान्य बैठक मे दिए गए हैं, जिले मे पदस्थापना से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल वी. आई. पी. वाहिनी माना रायपुर, जांजगीर 11 वी बटालियन मे सेनानी, जिला कवर्धा, बलरामपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, मे बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Post Views: 169 Please Share With Your Friends Also Post navigation ईरगवा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य में होने वाली समस्या को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम को सौंपा ज्ञापन CG – कांस्टेबल का इस्तीफा: अपने ही विभाग से परेशान जवान ने दिया इस्तीफा, रिजाइन लेटर में लगाये ये गंभीर आरोप