एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी : इस बार चोरों ने किताब दुकान को बनाया निशाना पुलिस की सुस्त रवैए पर उठे सवाल उदयपुर/सरगुजा : उदयपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड उदयपुर में चोरों का आतंक चरम पर है। अज्ञात चोरों ने विद्यादीप किताब दुकान में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान के संचालक देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि चोरों द्वारा विगत सोमवार को हुई चोरी का fir दर्ज कराया गया था उसका समाधान हुआ नहीं और आज रविवार को फिर से चोरी हो गई है। पिछली बार दीवार से ईंट हटाकर बैट इत्यादि की चोरी किए थे आज भी उसी तर्ज पर चोरी की गई है दुकान के भीतर समान बिखरा पड़ा है। पुलिस की सुस्त रवैए से चोरों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। Post Views: 176 Please Share With Your Friends Also Post navigation उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर की पाइपिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन सांसद विधायक प्रशिक्षण वर्ग द्वितीय दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रभारी नितिन नवीन ने दिया प्रशिक्षण