झाबुआ : मध्य प्रदेश के झाबुआ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम यातायात व्यवस्था सुगम करने जुट गई है। वैन और टैंकर में हुई टक्कर मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा झाबुआ के मेघनगर थाना क्षेत्र के सहेली के सजेली रेलवे फाटक के पास हुआ है। यहां एक वैन और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में वैन सवार 11 लोगों में से 9 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, टैंकर सड़क किनारे पलट गया। भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही मेघनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है कि, मृतक कौन थे और कहां जा रहे थे। MP के झाबुआ में भीषण सड़क हादसासीमेंट से भरा ट्रक कार पर पलटाकार सवार 9 लोगों की मौत, 2 लोग घायल#झाबुआ #MadhyaPradesh #Accidente #RoadAccident #jhabuaAccident #MPNEWS pic.twitter.com/6KV9hqoGn7— Rajni(बुंदेलखंडी) (@rajnisingh66) June 4, 2025 Post Views: 297 Please Share With Your Friends Also Post navigation Sex Racket : बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश …. 2 सालों तक बंधक बनाकर हवस के भेड़ियों को बेचा युवती का जिस्म प्रदेश में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट की पुष्टि …. अब तक मिले 31 कोरोना मरीज, मास्क पहनने की दी जा रही सलाह