रिपोर्टर अखिलेश द्विवेदी, 

सोशल मीडिया में चमक, लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं – पंजाबी रसोई में हड़ताल”

रायपुर। राजधानी के कटोरा तालाब स्थित ‘दा पंजाबी रसोई’ रेस्टोरेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी ब्रांडिंग और प्रचार के लिए खूब चर्चा में है। बैनर, पोस्टर, इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और ट्विटर तक इसकी मौजूदगी दिख रही है, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है।

दरअसल, यहां काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। मजबूरी की हद तब पार हो गई जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने आज काम बंद कर हड़ताल का ऐलान कर दिया। कुछ कर्मचारियों ने लेबर कोर्ट में शिकायत करने की भी बात कही है।

रेस्टोरेंट के मैनेजर, जो खुद को ‘अशोका बिरयानी’ का पूर्व मैनेजर बताता है, उन पर कर्मचारियों ने मनमर्जी से काम कराने, धमकाने और समय पर वेतन न देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

मैनेजर सिंह का कहना है कि,“सावन माह के कारण कारोबार में गिरावट आई है, इसलिए अभी भुगतान नहीं हो पाया है। हम 25 तारीख तक सभी कर्मचारियों का पेमेंट कर देंगे।”

हालांकि, कर्मचारियों का कहना है कि ये आश्वासन उन्हें पहले भी कई बार मिल चुका है, लेकिन हर बार तारीखें ही बदलती हैं, वेतन नहीं मिलता। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार सिर्फ वादे होते हैं या वास्तव में कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!