Govt Employees Retirement Age increased News : लंबे समय से रिटारमेंट की उम्र में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आखिरकार रिटायरमेंट की उम्र में बढ़ोतरी करने का ऐलान करदिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब सरकारी कर्मचारी 65 साल की उम्र में रिटायरमेंट होंगे। यानि सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र में तीन साल की बढ़ोतरी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार भगवंत मान कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों के प्रोफेसरों के तौर पर तैनात कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़कर 65 साल हो गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में मेडिकल ऑफिसर यानी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र जो पहले 58 साल थी, उसे बढ़ाकर 65 साल कर दिया है। भगवंत मान कैबिनेट ने यह भी फैसला किया है कि 58 साल की उम्र में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के रिटायर होने पर उन्हें 65 साल की उम्र तक एक्सटेंशन दिया जाएगा। यानी 7 साल के लिए चाहे तो स्पेशलिस्ट डॉक्टर कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर सकते हैं। 58 साल की उम्र में इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का जो आखिरी वेतन होगा, उसे ध्यान में रखते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर एक्सटेंशन देते हुए वेतन दिया जाएगा। कैबिनेट बैठक में पंजाब लॉ ऑफिसर्स (एंगेजमेंट) एक्ट, 2017 में संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी है। इस संशोधन का उद्देश्य अनुसूचित जाति समुदाय के उम्मीदवारों को एजी कार्यालय, पंजाब में संविदा आधारित कानून अधिकारियों के रूप में नियुक्ति के लिए आय मानदंडों में छूट देना है।इस संशोधन के जरिए अब एजी ऑफिस में 58 पदों पर जिनमें सीनियर एडवोकेट जनरल, एडिशनल एडवोकेट जनरल, सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल, डिप्टी एडवोकेट जनरल, असिस्टेंट एडवोकेट जनरल या एडवोकेट जनरल के पदों पर यह आरक्षण लागू होगा। Post Views: 347 Please Share With Your Friends Also Post navigation National Herald Case : कांग्रेस से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने जारी किया कुर्क संपत्तियों पर कब्जे के लिए नोटिस, जानें क्या है मामला Petrol Diesel Price News Today: 90 रुपए से नीचे आया पेट्रोल-डीजल का रेट, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें क्या है आपके शहर में दाम