रायपुर: इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, जिसके चलते होली खेलने और जुमे की नमाज को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने होली खेलने पर रोक लगाने की मांग की है तो दूसरी ओर हिंदुओं ने जुमे की नमाज घर पर अदा करने की नसीहत दी है। लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने होली पर जुमे की नमाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नवाज के समय में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे के बजाए 2 से 3 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि ये फैसला आपसी भाई चारे की भावना को बरकरार रखने के लिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से सभी मुतवल्लियों को भेज दिया गया है। वक्फ बोर्ड के अनुसार अब पूरे छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज दो से तीन बजे की बीच पढ़ी जाएगी। Post Views: 174 Please Share With Your Friends Also Post navigation सड़क हादसे के बाद पिकअप से गायों की तस्करी हुआ खुलासा.. होली पर लगातार इतने दिन बैंक रहेंगे बंद! समय पर निपटा लें जरूरी काम