सरगुजा। जिले में मंगलवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद मृतक सोनू यादव मुख्य संदेही मिथलेश यादव निवासी ग्राम रकेली की पहली पत्नी से मिलने उसके घर रकेली आया था इसी दौरान मुख्य संदेही मिथलेश और उसके आधा दर्जन से अधिक सहयोगी सोनू और उसके दो साथियों पर लाठी डंडा टांगी पैर व हाथ से हमला करने लगे। मौका देखकर सोनू के दो साथी मौका से फरार हो गए। अकेले फंसे सोनू यादव को सभी संदेहियों ने दम तक पिटाई की, सोनू यादव के सिर और चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया चेहरा खून से लथपथ हो गया। कुछ लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी मौके पर परिजन आनन फानन में उसे लेकर जीवन ज्योति हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव को बगैर पोस्टमार्टम के ले आने की बात करने लगे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृतक के शव को सीएचसी लखनपुर के मर्चुरी में रखवाया गया है।मृतक सोनू यादव ग्राम लटोरी थाना लखनपुर का रहने वाला था। पुलिस ने घटना के बाद फरार मिथलेश यादव, सुदामा यादव सहित 4 अन्य को हिरासत में ले लिया है तथा FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है। SSP राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश चतुर्वेदी, आरक्षक देवेंद्र सिंह सक्रिय रहे। Post Views: 1,156 Please Share With Your Friends Also Post navigation तेज रफ्तार और नशे ने ली युवक की जान, बेरीकेट्स को टक्कर मारते हुए पिकअप से टकराया… घायल हिरण की बचाई नहीं जा सकी जान, रेस्क्यू के दौरान रास्ते में तोड़ा दम