अंबिकापुर/लखनपुर : अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को सतत गति देते हुए विधायक राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को उदयपुर विकासखंड के ग्राम सलका स्कूल परिसर में पीएम श्री भवन और शौचालय निर्माण कार्य का पुजारी की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। मिली जानकारी के मुताबिक मांगों उपरांत विधायक राजेश अग्रवाल की पहल से पीएम श्री भवन और शौचालय निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान हुई। ग्राम पंचायत की ओर से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया। जहां आतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य राधा रवी,देवगढ़ मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह,संतोष गुप्ता, संतोष जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, कमलेश जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया। पीएम श्री भवन 8.07 लाख रुपए की लागत से तथा शौचालय 1.81 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव, ग्राम सरपंच सचिव स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इस दौरान विधायक राजेश अग्रवाल ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। Post Views: 196 Please Share With Your Friends Also Post navigation आश्रित ग्राम जीवालिया में प्रशासन टिम की मौजूदगी में पंचायत द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की गई कार्रवाई ग्राम जोधपुर में ट्रांसफार्मर के समीप करंट की चपेट में आने से बैल की हुई मौत किसान ने मुआवजे की मांग