कोरबा कोरबा में कथित वायरल आडियों के बाद गरमायी राजनीति में अब हितानंद अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होने वायरल आडियों को उनकी छवि धूमिक करने की सुपारी करार देते हुए साजिश करार दिया है। मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि वायरल आडियों क्लिप को ष्सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा बताया है। जिसे भाजपा में गुटबाजी फैलाने और उनकी छवि खराब करने के लिए तैयार किया गया है। गौरतलब है कि कोरबा नगर निगम में सभापति चुनाव के बाद से राजनीति गरमायी हुई है। बीजेपी के बागी पार्षद के सभापति बनने और अधिकृत प्रत्याशी हितानंद के हिस्से हार आने के बाद से सूबे की राजनीति गरमा गयी थी। प्रदेश संगठन ने इस मामले में जहां नव निर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। वहीं मंत्री लखनलाल देवांगन को बागी प्रत्याशी के पक्ष में बयान देने के प्रकरण में नोटिस जारी किया गया। ऐसा पहली बार है जब सरकार के सीटिंग मिनिस्टर को संगठन ने नोटिस थमाया हो। लिहाजा इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए बकायदा जांच कमेटी भी बनायी गयी। जांच कमेटी कोरबा पहुंचती उससे ठीक पहले एक कथित आडियों क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसे बीजेपी के सभापति प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल और उनके करीबी बद्री अग्रवाल का एक पत्रकार के साथ बातचीत का बताया गया। इस आडियों क्लिप के वायरल होने के बाद एक बार फिर जहां बीजेपी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी, वहीं कथित वायरल आडियों क्लिप में मंत्री लखनलाल देवागंन के खिलाफ लाॅबिंग करने का भी आरोपी बीजेपी का एक गुट लगा रहा है। इन सारे आरोप-प्रत्यारोप के बीच मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल ने अपना पक्ष रखा है। हितानंद अग्रवाल ने दावा किया कि ’57 सेकंड से 1ः03 मिनट’ के बीच की ’6 सेकंड की रिकॉर्डिंग’ जानबूझकर काटकर ऑडियो को वायरल किया गया है। उन्होंने मांग की कि यदि कुछ गलत है तो पूरा ऑडियो सार्वजनिक किया जाए। हितानंद अग्रवाल ने आरोप लगाया कि रायपुर की एक मीडिया में खबरों को तोड़-मरोड़कर प्रकाशित किया गया। पूर्व में भी ’सभापति चुनाव’ को लेकर विवादास्पद खबरें छापी गईं। हितानंद अग्रवाल ने बालको थाने में ऑडियो में उनकी आवाज के गलत उपयोग को लेकर ’शिकायत दर्ज’ कराई है। हितानंद अग्रवाल ने दावा किया है कि साल 2019 में ’नेता प्रतिपक्ष’ बनने के बाद से ही कुछ लोग उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने पर तुले हैं। उन्होंने कहा….इन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। कोरबा के गरीब, दलित और आम जनता उनका समर्थन कर रहे हैं। इसलिए ये दूसरे गुट के लोग बौखलाए हुए हैं। हितानंद अग्रवाल ने दावा किया कि भाजपा में रहकर कांग्रेस के लिए काम करने वाले लोगों को उनका ’सभापति पद का उम्मीदवार’ घोषित होना नागवार गुजरा है। उन्होंने याद दिलाया कि नगर निगम कोरबा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने महापौर के खिलाफ 5 साल तक आंदोलन चलाया और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उजागर किया। Post Views: 175 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में बिजली का नया दौर, जून से प्रीपेड मीटर सिस्टम लागू.. छत्तीसगढ़ में जल्द ही मीसा बंदी कानून होगा लागू….कानून बन जाने के बाद सरकार बदलने पर भी इसे बदला नहीं जा सके