रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां पेट्रोल पंप संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पहले कारोबारी की कार को टक्कर मारी और फिर मारपीट कर 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना रायपुर के कौशल्या विहार गेट के सामने घटी। SN फ्यूल्स के संचालक हरीश अग्रवाल रात के समय अपने काम से लौट रहे थे, तभी 2 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जैसे ही हरीश अग्रवाल कार से बाहर निकले, बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही देर रात बड़ी संख्या में कारोबारी थाना पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। Post Views: 290 Please Share With Your Friends Also Post navigation जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के तारीख में बदलाव.. साइड देने के नाम पर विवाद, महिला ई-रिक्शा चालक और स्कूटी सवार के बीच हुई जमकर मारपीट..