कोरबा 16 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का भ्रमण किया। उन्होंने बुका के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन करते हुए यहां के मनोरम दृश्यों को करीब से देखा।बुका पर्यटन स्थल में कलेक्टर अजीत वसंत, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने बुका पर्यटन स्थल एवं जलाशय के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी,कोरबा डीएफओ श्री अरविंद पीएम, एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा तुला राम भारद्वाज आदि उपस्थित थे। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जल विहार का लिया आंनदः–छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बुका पर्यटन स्थल की नैसर्गिक सुंदरता के बीच जल विहार का आंनद लिया। उन्होंने यहां की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि बुका चारों ओर से पहाड़ी से घिरा हुआ है, जलाशय में वर्ष भर जल भराव बना रहता है। जिससे यहां की मनमोहक छटा पर्यटकों का मन मोह लेती है। उन्होंने यहां की अथाह जल राशि और प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा की। नौका विहार के दौरान उन्होंने कहा कि बुका का विशाल जल क्षेत्र, लहरों की अठखेलियां और चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि यहां का सुरम्य वातावरण, ठंडी हवाओं के झोंके और प्राकृतिक सौंदर्य इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाते हैं। राज्यपाल ने इस क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं बताई। Post Views: 195 Please Share With Your Friends Also Post navigation अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व न मिलने पर बढ़ी नाराजगी…समर्थन को लेकर रणनीति तैयार आगजनी का मामला: सीएसईबी के ऑफिस के ट्रांसफार्मरों में लगी भीषण आग…इलाके में मची अफरातफरी