रिपोर्टर क्रांति कुमार रावत, सरगुजा। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 स्थित हंसडांड में मंगलवार, 13 मई की शाम करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज लखनपुर अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 15 EF 2566) से लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में ग्राम कुंवरपुर के पास रूपा सिरदार (पिता–बेसाहू राम, उम्र 22 वर्ष, निवासी–ग्राम लक्ष्मणगढ़, थाना उदयपुर) ने लिफ्ट ली और बाइक पर पीछे बैठ गई। जब वे हंसडांड के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर, सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। वहीं, पीछे बैठी युवती के हाथ-पैरों में चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल लखनपुर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को 112 एंबुलेंस की सहायता से लखनपुर अस्पताल पहुंचाया। वहीं युवक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी लखनपुर के मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया है। मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम चंद्रिका कुदर (निवासी–बसवार, थाना उदयपुर) बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक नाम व पते की पुष्टि नहीं की गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक की तलाश की जा रही है। Post Views: 330 Please Share With Your Friends Also Post navigation 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को खिलाई अबॉर्शन की दवा, युवती की मौत, मां ने लगाए गंभीर आरोप एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, रिखी (उदयपुर) का पहला बैच रहा शानदार – 98% सफलता दर