डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा और गुस्से में आकर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी का प्रेमी मौके पर ही मारा गया जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की जानकारीयह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के खोरासा गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति रिजवान अपनी 26 वर्षीय पत्नी माजिया के साथ एक निजी स्कूल के पास रहता था। बीती रात जब रिजवान घर पर नहीं था, तभी उसकी पत्नी का प्रेमी 36 वर्षीय सर्वेश पांडे उर्फ गुड्डू उससे मिलने घर आया। हमले की वजहजब रिजवान वापस लौटा तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्से से भरे रिजवान ने पास ही रखा फावड़ा उठाया और दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि माजिया बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस की कार्रवाईपरिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Post Views: 255 Please Share With Your Friends Also Post navigation लव और पोर्न जिहाद! नाबालिग लड़कियों का अश्लील वीडियो सामने आने से गांव में तनाव, आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया घर Crime News: डेढ़ लाख में किया महिला का सौदा, शादी फिर दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात