बेटे के बर्थडे पर मां की नृशंस हत्या: कमरे में खून से लथपथ मिली लाश, सिर-गले पर वार; बहू पर मर्डर का शक बालोद। बालोद जिले के ग्राम बघमरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को जब टुकेन्द्र देवांगन विशाखापट्टनम में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहे थे, उसी वक्त उन्हें अपनी मां गीता बाई देवांगन (65) की हत्या की सूचना मिली। यह वारदात उसी दिन हुई जिस दिन उनका जन्मदिन था, जिससे परिवार पर दोहरी मार पड़ी। घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और शव को जिला अस्पताल की मर्च्युरी में भेजा गया, जहां बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। सिर और गले पर धारदार हथियार से किए गए वार ग्रामीणों के मुताबिक गीता बाई के सिर और गले पर कई बार धारदार हथियार से वार किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि हमले में फावड़े का इस्तेमाल हुआ। घर के दूसरे कमरे में रखा फावड़ा बरामद कर पुलिस ने जब्त कर लिया है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को इसके सैंपल सौंपे गए हैं। घटनास्थल का निरीक्षण एएसपी मोनिका ठाकुर और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने किया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह हत्या का मामला है। हालांकि, हत्यारा कौन है और हत्या की वजह क्या रही, इसकी जांच जारी है। घटना के वक्त घर पर अकेली थी बहू, पुलिस कर रही पूछताछ घटना के वक्त घर पर केवल मृतका और उनकी बहू खिलेश्वरी मौजूद थीं। बेटे टुकेन्द्र और पिता सोनू राम देवांगन घर से बाहर थे। सोनू राम ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 9:30 बजे देवरी स्थित बेटी के घर चले गए थे। उन्होंने कहा कि बहू के साथ अक्सर घर में विवाद होते थे और यह बात गांव में भी सभी जानते हैं। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है और बहू से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले के खुलासे का दावा पुलिस कर रही है। परिवार में तनाव था, एक ही बेटा, 8 साल पहले हुई थी शादी सोनू राम देवांगन ने बताया कि उनके परिवार में उनका इकलौता बेटा है जिसकी शादी 8 साल पहले हुई थी। तब से लेकर अब तक घर में पारिवारिक कलह की स्थिति बनी रही है। उन्होंने मांग की कि पुलिस ससुराल में चल रहे विवादों की भी गहराई से जांच करे। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया है। ग्रामीणों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बालोद जिले में यह घटना लोगों के बीच सनसनी और चिंता का विषय बनी हुई है। Post Views: 183 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से DEO को किया गया अलग, इस अधिकारी को दिया गया प्रशासनिक प्रभार, कलेक्टर ने कहाँ … CG : पति है तहसीलदार …. ससुर हैं अफसर, न्याय पाने के लिए पत्नी दिन भर धूप में बैठी रही बंगले के बाहर …. गुहार लगाती पत्नी का वायरल हुआ वीडियो