जगदलपुर कश्यप बोले – नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा की सफलता से कांग्रेसियों में बेचैनी, जल्द होगा पर्दाफाश जगदलपुर। बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसी राज्य की भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा को मिलती हुई सफलता से कांग्रेसियों में डर और घबराहट साफ नजर आ रही है। कश्यप ने विश्वास जताते हुए कहा कि यदि राज्य में “4 इंजन की सरकार” बनी, तो विकास कार्यों में तेज़ी आएगी। इसके अलावा, राज्य सरकार नक्सलवाद पर नियंत्रण लगाने में भी सफल रही है, जो कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजयुमो कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर कांग्रेस की साजिशों का पर्दाफाश करेंगे। बाइट: महेश कश्यप, सांसद बस्तर Post Views: 251 Please Share With Your Friends Also Post navigation पार्षद के घर पर हमला, 03 गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस पुलिस ने निकाला जुलुस दिन दहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, बेखौफ हुए अपराधी