फिल्मों में हीरोइन बनाने का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार… सूरजपुर। जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवक ने युवती को भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन बनाने और 1.5 लाख रुपये मासिक सैलरी का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिहारपुर थाना क्षेत्र और चांदनी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पीड़िता ने 1 जुलाई 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान पटना निवासी चिंतामणि नामक व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने भोजपुरी फिल्मों में काम दिलाने और मोटी सैलरी का झांसा देकर उसे पटना बुलाया, जहां एक किराए के कमरे में ले जाकर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया और फिर शारीरिक और मानसिक शोषण किया। पीड़िता किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर घर लौटी, लेकिन आरोपी ने फिर उसे फोन कर पैसे की मांग की और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे पीड़िता दोबारा पटना पहुंची, जहां उसके साथ फिर से अनाचार किया गया और वीडियो व फोटो बनाकर फर्जी आईडी से वायरल कर दिया गया।शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चिंतामणि के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(2), 127(3), 87, 64(2), 308(2), 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत केस दर्ज किया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बिहार भेजी गई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 35 वर्षीय चिंतामणि को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किए, जिनसे वीडियो बनाए और वायरल किए गए थे। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक ईशित बेहरा, दीपक दुबे, सुशील तिवारी और आरक्षक विकास मिश्रा की अहम भूमिका रही। Post Views: 136 Please Share With Your Friends Also Post navigation ट्रैक्टर पलटने से हुई युवक की मौत, खेत जोतकर लौट रहे थे घर, दो घायल… CG : फिल्मों में हीरोइन बनाने का सपना दिखाकर बनाया हवस का शिकार, अश्लील वीडियों रिकार्ड कर आरोपी ने कर दिया वायरल