प्रेम जाल में फंसाकर युवती से किया रेप, शादी से इंकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…. रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई, तब आरोपी ने पीड़िता को अपनाने से मना कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक नोमेश कहार ने गांव की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी युवक ने अपनाने से मना कर दिया। उन्होंने ये भी बताया कि जब पीड़िता 04 माह की गर्भवती थी तब गांव में बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती को अपने साथ रखा। पीड़िता अभी 7 महीने की गर्भवती है लेकिन अब युवक उसे अपनाने से मना कर रहा है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर आरंग पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नोमेश कहार को BNS 69,351(02) के तहत गिरफ्तार किया है। Post Views: 120 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद! … IMA ने किया ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला.. CG : प्रदेश में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम