Police Line Firing : जवान को अपनी बीबी के साथ साथी जवान का बातचीत करना इतना नागवार गुजरा, कि इंसास की पूरी मैग्जीन ही उस पर खाली कर दी। पिछले दिनों पुलिस लाईन में दो जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल बिहार के बेतिया जिले की पुलिस लाइन में सिपाही सोनू पर जवान सर्वजीत ने गोलियों की बौछार कर दी थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी सिपाही सर्वजीत ने अपनी सर्विस रायफल से सोनू को 11 गोलियां सिर्फ इसलिए मार दीं क्योंकि वह उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनू, सर्वजीत की पत्नी से फोन पर अक्सर बातचीत करता था, जिसे लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। पुलिस के मुताबिक, 2017 से ही दोनों सिपाहियों की दोस्ती थी। दोनों की पहली पोस्टिंग मोतिहारी में हुई थी और समय के साथ उनके पारिवारिक संबंध भी बन गए थे। लेकिन जब से 2024 में सर्वजीत की शादी कैमूर में हुई और उसकी पत्नी शादी के बाद अक्सर बेतिया आने लगी, तब से सोनू के उसकी पत्नी से संबंध गहरे होने लगे। सितंबर 2024 में एक बार सर्वजीत ने सोनू को अपनी पत्नी के साथ देखा था, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और सर्वजीत ने उसे चेतावनी भी दी थी कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे। लेकिन पुलिस के अनुसार, सोनू ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। घटना वाले दिन, यानी शनिवार को जब दोनों ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी सोनू के मोबाइल पर सर्वजीत की पत्नी का कॉल आ गया। यह देख सर्वजीत आपा खो बैठा और अपनी सर्विस रायफल इंसास से सोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि सोनू को सामने से 11 गोलियां मारी गईं। हत्या के बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मृतक सोनू के परिजनों ने सर्वजीत के लगाए आरोपों को नकारा है और कहा है कि यह पूरी तरह से झूठ पर आधारित है। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।गौरतलब है कि मृतक सोनू भी शादीशुदा था और उसकी पत्नी वन विभाग में पदस्थ है। उसके दो बच्चे भी हैं। Post Views: 315 Please Share With Your Friends Also Post navigation सूर निवासी युवक अपने घर के खाट में मृत मिला हत्या या कुछ और …. फिलहाल जांच मे जुटी पुलिस 16 वर्षीय लड़की से हैवानियत! लंच के बहाने बुलाकर ले गए गेस्ट हाउस, फिर किया गैंगरेप…