तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार ; पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई अंबिकापुर / सोनू केदार सरगुजा जिले के अंबिकापुर में शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर कांग्रेस पार्षद सतीश कुमार बारी के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पार्षद की शिकायत पर सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर की रात को मायापुर निवासी गणेश उर्फ गोलू, स्विफ्ट डिजायर कार में आकर पार्षद सतीश कुमार बारी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। मना करने पर उसने पार्षद के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद गणेश ने अपने साथियों को बुलाकर पार्षद के घर पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे घर के दरवाजे और खिड़कियों को काफी नुकसान पहुंचा। पार्षद की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से तोड़फोड़ में इस्तेमाल हुए डंडे, दरवाजे का टूटा पल्ला और खिड़की का टूटा कांच बरामद किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने गणेश उर्फ गोलू, रितेश पांडेय और प्रभु साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। जुलुस निकालकर न्यायालय में पेश किया गया गिरफ्तार आरोपियों का कोतवाली पुलिस ने जुलुस निकालकर न्यायालय में पेश किया इस दौरान आरोपियों ने अपराध नहीं करने और पुलिस हमारी बाप जैसे बात कहते नजर आये । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्रवाई की गई है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्यवाही में शामिल अधिकारी:थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक चंचलेश सोनवानी एवं कोतवाली थाने की टीम. Post Views: 295 Please Share With Your Friends Also Post navigation कांग्रेस पार्षद के घर पर नकाबपोश युवकों का हमला, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल बस्तर सांसद महेश कश्यप का कांग्रेस पर तीखा हमला: भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश में जुटे कांग्रेसी