अंबिकापुर KKR

पुलिस पर हमला: परसा कोल ब्लॉक में पेड़ कटाई का विरोध, 13 पुलिसकर्मी घायल, 10 ग्रामीणों पर मामला दर्ज

उदयपुर विकासखंड के साल्ही गांव में पेड़ों की कटाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, तीर-धनुष और लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला।

अंबिकापुर: गुरुवार को सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड स्थित ग्राम साल्ही और आस-पास के अन्य ग्रामों में परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही थी, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे, तीर-धनुष और गुलेल से हमला कर दिया। इस हमले में 13 पुलिसकर्मी और कुछ ग्रामीण भी घायल हो गए।

  1. घटना की पृष्ठभूमि:
    पेड़ों की कटाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा वन अमला, राजस्व अमला की टीम और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई भागवत नायकर की ड्यूटी भी इस मौके पर लगाई गई थी। जिले से डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी।
  2. ग्रामीणों का विरोध:
    लगभग 70-80 ग्रामीणों ने कटाई स्थल पर पहुंचकर पेड़ों की कटाई का विरोध किया। प्रशासन के समझाने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने और आक्रोशित हो गए। उन्होंने टांगी, डंडे, लाठी, तीर-धनुष, और गुलेल का इस्तेमाल करते हुए पुलिस और राजस्व टीम पर हमला किया।
  3. हमले में घायल:
    हमले में 3 टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, आधा दर्जन ग्रामीण भी इस घटना में घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
  4. एफआईआर दर्ज:
    घटना के बाद एसआई भागवत नायकर की शिकायत पर उदयपुर पुलिस ने 10 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें रामलाल करियाम, आनंद कुसरो, मुनेश्वर पोर्ते, अखलेश पावले, जय सिंह कुसरो, सुखदेव पोर्ते, ठाकुर कुसरो, सुनीता पोर्ते, बुधराम उईके और बुधराम कुसरो शामिल हैं। इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 132, 190, 191, 195 और 221 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
  5. जांच की स्थिति:
    पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं इसी मामले में सूरजपुर जिले में भी FIR दर्ज होने की सूचना मिल रही है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!