दिनेश बारी लखनपुर लखनपुर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी जंगल में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, पुलिस ने शुरू की जांच लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी मुख्य मार्ग स्थित लोसगी पंडरीपानी जंगल में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे एक युवक का शव सरई पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम आरक्षक रामकुमार और चालक राकेश बड़ा मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों व थाना प्रभारी को जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी मयंक मिश्रा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान संतोष यादव (पिता मुन्ना यादव), निवासी ग्राम पंडरीपानी, थाना लखनपुर के रूप में हुई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को बिना नंबर की टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। Post Views: 363 Please Share With Your Friends Also Post navigation गोंडवाना समर्थित नव-निर्वाचित जनपद सदस्य को गायब करने का लगा आरोप कुंवरपुर बांध में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी