देवपहरी में पिकनिक मनाने गए 5 युवक-युवती बाढ़ में फंसे, जारी है- रेस्क्यू ऑपरेशन…. कोरबा। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवपहरी में पिकनिक मनाने गए पांच युवक-युवतियां पानी के तेज बहाव में फंस गए हैं। जानकारी के अनुसार, 2 लड़के और 3 लड़कियां देवपहरी नदी में अचानक बढ़े जलस्तर के कारण बीच धार में फंस गए हैं और बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही लेमरू पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। देवपहरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और झरनों के लिए जाना जाता है, लेकिन बारिश के मौसम में यहां नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे ऐसे हादसे होने की आशंका रहती है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान ऐसे स्थलों पर सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें। प्रतिबंध के बावजूद नहीं आ रहे हरकतों से बाज, बढ़ाते हैं खुद और प्रशासन की मुसीबत 15 जून से 15 अक्टूबर तक बाद सभी जल प्रपात स्थलों पर आमजन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहता है। वर्षाकाल होने की वजह से इस दौरान इन स्थलों पर जलप्रवाह तेज होने के कारण बाढ़ के हालात निर्मित होने के आसार रहते हैं । लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से जल प्रपात स्थलों पर आमजन का प्रवेश इस अवधि में निषेध रहता है। बकायदा इसकी सूचना भी जल प्रपात स्थलों पर जारी की जाती है। जिला प्रशासन भी हर साल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से आमजन को इस अवधि में जल प्रपात स्थलों पर न जाने की सलाह और अनुरोध जारी करता है। बावजूद इसके लगातार बारिश में लोग तमाम सुरक्षा चेतावनी निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर सेल्फी, मस्ती के चक्कर में जल प्रपात स्थलों के डेंजर पॉइंट पर जाने की मोह नहीं छोड़ते। नतीजन खुद की जिंदगी मुसीबत में डालते हैं साथ ही जिला प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी रहती है। ऐसे मामले आने पर रेस्क्यू आदि अभियान में समय, धन एवं श्रम की हानि होती है। आमजन को इन सबसे बचने जागरूकता का परिचय देना चाहिए। Post Views: 201 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : …. जब डिप्टी सीएम और मंत्री का महिलाओं ने रोक दिया काफिला, जलभराव से नाराज़ महिलाओं ने कर दिया चक्काजाम, मचा हड़कंप CG NEWS : नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा! दो गुटों में जमकर मारपीट, पुलिस से भी की बहस…