ब्रेकिंग न्यूज़ः वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायलपुलिस ने आरोपियों की तलाश की तेज, जगह जगह की गई नाकाबंदी धरमजयगढ़ से लीलाम्बर यादव की रिपोर्ट जशपुर। जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे एक सनसनीखेज घटना घटी। दो युवक कियोस्क सेंटर में पैसे की मांग करने आए थे। उस समय सेंटर में भीड़ होने के कारण वे पास की दुकान से पानी की बोतल और चॉकलेट लेकर कुछ देर तक इधर-उधर टहलते रहे। थोड़ी देर बाद मौका देखकर वे कियोस्क सेंटर के भीतर घुस गए और संचालक संचू गुप्ता पर पिस्तौल तान कर पैसे की मांग करने लगे।संचू ने शुरुआत में इसे मजाक समझते हुए उनका हाथ हटाने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक आक्रामक हो गए। उन्होंने संचू पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया और आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटनास्थल पर अपराधियों की छूटी हुई मोटर साइकिल इसी दौरान, संचालक की 60 वर्षीय दादी उर्मिला बाई वहां पहुंचीं और आरोपियों का विरोध करने लगीं। संघर्ष के दौरान एक आरोपी ने उर्मिला बाई पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच में जुटी हुई है। घायल संचू गुप्ता का इलाज कांसाबेल अस्पताल में जारी है। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, एडिशनल एसपी निमिषा पांडेय, और विजय सिंह राजपूत भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जिले में नाकेबंदी कर दी गई है, और सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। Post Views: 1,260 Please Share With Your Friends Also Post navigation बस्तर सांसद महेश कश्यप का कांग्रेस पर तीखा हमला: भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश में जुटे कांग्रेसी ब्रेकिंग न्यूज: धान मिसाई के दौरान थ्रेशर में फंसने से युवक की मौत