अम्बिकापुर, 17 फरवरी 2025 – त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले के विकासखंड अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर में प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को प्रातः 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों को तृतीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में सामान्य प्रेक्षक डॉ. संतोष कुमार देवांगन, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल और एसडीएम श्री फागेश सिन्हा की उपस्थिति में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इसके बाद मतदान दलों ने सामग्री का मिलान कर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर प्रस्थान किया। इसी प्रकार लखनपुर एवं उदयपुर जनपद पंचायत कार्यालयों से भी मतदान दलों को सामग्री वितरण कर रवाना किया गया। निर्वाचन हेतु प्रशासनिक व्यवस्था सेक्टर अधिकारी: 18 नियुक्त मतदान कर्मी: कुल 2835 अधिकारी-कर्मचारी (168 रिजर्व, 70 अतिरिक्त रिजर्व) जनपद पंचायतवार नियुक्ति पंचायतअधिकारी-कर्मचारीरिजर्वअतिरिक्त रिजर्वअम्बिकापुर13458842लखनपुर8604020उदयपुर630408 सुरक्षा एवं परिवहन व्यवस्था सुरक्षा बल: 1134 से अधिक पुलिस एवं नगर सेना के जवान तैनात परिवहन: अम्बिकापुर: 84 बस, 30 छोटे वाहन उदयपुर: 32 बस, 12 छोटे वाहन लखनपुर: 33 बस, 22 छोटे वाहन मतपत्रों के रंग पंच – सफेद सरपंच – नीला जनपद पंचायत सदस्य – पीला जिला पंचायत सदस्य – गुलाबी चुनावी आंकड़े एवं मतदान केंद्र अम्बिकापुर जनपद पंचायत सदस्य हेतु: 25 पद, 164 उम्मीदवार ग्राम पंचायत: 101 (2 सरपंच निर्विरोध) सरपंच पद हेतु: 491 उम्मीदवार पंच पद हेतु: 1764 उम्मीदवार मतदाता: पुरुष – 62,771, महिला – 64,814, थर्ड जेंडर – 3 (कुल: 1,27,588) मतदान केंद्र: 269 उदयपुर जनपद पंचायत सदस्य हेतु: 13 पद, 73 उम्मीदवार सरपंच पद हेतु: 263 उम्मीदवार पंच पद हेतु: 892 उम्मीदवार मतदाता: पुरुष – 30,279, महिला – 30,563, थर्ड जेंडर – 2 (कुल: 60,842) मतदान केंद्र: 126 लखनपुर जनपद पंचायत सदस्य हेतु: 18 पद, 125 उम्मीदवार सरपंच पद हेतु: 271 उम्मीदवार पंच पद हेतु: 987 उम्मीदवार मतदाता: पुरुष – 42,703, महिला – 43,516 (कुल: 86,220) मतदान केंद्र: 172 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सामान्य प्रेक्षक डॉ. संतोष कुमार देवांगन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल की उपस्थिति में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण कराया गया, जिसके बाद सभी मतदान केंद्रों पर दल रवाना हो गए। Post Views: 1,327 Please Share With Your Friends Also Post navigation उदयपुर में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष ओपीडी, डॉ. कंचन माझी 9 फरवरी को रहेंगी उपलब्ध जिला पंचायत सदस्य राधा रवि चुनाव जीतते ही हुई बीजेपी में शामिल, क्षेत्र क्रमांक 06 से हुई विजयी