IPS News : छत्तीसगढ़ के 142 आईपीएस अधिकारियों में से केवल 107 ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा है। 33 जिलों में तैनात एसपी में से केवल 15 ने संपत्ति का खुलासा किया है, जिसमें दुर्ग के एसएसपी जितेंद्र शुक्ला सबसे अमीर हैं।

दरअसल छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कुल 142 अधिकारी कार्यरत हैं, जिनमें एसपी (SP), एसएसपी (SSP), डीआईजी (DIG), आईजी (IG), एडीजी (ADG) और डीजीपी (DGP) रैंक के अफसर शामिल हैं। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इन सभी अधिकारियों से उनकी चल-अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया था। इस आदेश के बाद भी 35 अधिकारियों ने अभी तक अपनी संपत्ति की जानकारी नहीं दी है।

107 अधिकारियों ने दिया ब्यौरा, 35 ने नहीं:

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 142 में से 107 अधिकारियों ने अपने प्रॉपर्टी डिटेल्स मंत्रालय को सौंपे हैं, जबकि 35 अधिकारियों की ओर से ‘निल’ यानी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

33 जिलों में सिर्फ 15 एसपी ने दी जानकारी:

प्रदेश के 33 जिलों में तैनात एसपी में से केवल 15 एसपी ने ही अपनी संपत्ति की जानकारी दी है, जबकि 18 एसपी ने कोई विवरण नहीं दिया। यह आंकड़ा खुद में चिंताजनक है, क्योंकि यह जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारियों की गोपनीयता या उदासीनता को दर्शाता है।

दुर्ग के एसएसपी सबसे अमीर:

जिन 15 एसपी ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है, उनके बीच तुलना करने पर यह सामने आया है कि दुर्ग एसएसपी जितेंद्र शुक्ला सबसे अमीर अधिकारी हैं। उनके पास कुल मिलाकर 2 करोड़ 10 लाख रुपए की संपत्ति है।वहीं दूसरे नंबर पर हैं रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह, जिनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 68 लाख रुपए है।

सबसे कम संपत्ति वाले एसपी:

इस लिस्ट में सबसे कम संपत्ति के मालिक हैं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) की एसपी भावना गुप्ता, जिनके पास केवल 16 लाख रुपए की संपत्ति है। वहीं 5 जिलों के एसपी ऐसे हैं जिनके नाम किसी प्रकार की संपत्ति दर्ज नहीं है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि 10 एसपी ऐसे हैं जिनके पास खुद का मकान नहीं है, लेकिन इसके बावजूद ये सभी लखपति हैं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!