छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, रमन सिंह ने दिया निमंत्रण… रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज दिल्ली दौरे पर है, जहाँ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के उद्घाटन में आने का आमंत्रण दिया। रमन सिंह ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट शेयर कर जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि- आज दिल्ली प्रवास के दौरान, संसद भवन में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी से मेरी हार्दिक मुलाकात हुई और मैंने उन्हें नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन के उद्घाटन हेतु सादर आमंत्रित किया। हमारे राज्य के रजत जयंती वर्ष में, हमारी विधान सभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों विधानसभा का उद्घाटन हम सभी विधान सभा सदस्यों के लिए गौरव का दिन होगा। Post Views: 118 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग: जेल में ही रहेंगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य, कोर्ट ने फिर बढ़ाई रिमांड… छत्तीसगढ़: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी….