संजू रजक/ अम्बिकापुर महमाया छठ सेवा समिति की ओर से शंकर घाट पर साफ-सफाई, रंग-रोगन और टेंट पंडाल के साथ 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम अंबिकापुर शहर में इस वर्ष छठ महापर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी शंकर घाट पर महमाया छठ सेवा समिति की ओर से पूजा आयोजन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट की सफाई, रंग-रोगन और भव्य टेंट पंडाल की व्यवस्था की गई है ताकि भक्तजन पर्व के दौरान सुविधा और सुरक्षित वातावरण में पूजा कर सकें। महमाया छठ सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सोनी ने जानकारी दी कि समिति पिछले 26 वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए शंकर घाट पर छठ पूजा की व्यवस्थाएं करती आ रही है। इस वर्ष भी समिति ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लगभग 50 हजार लोगों की व्यवस्था की है। छठ पूजा के दौरान घाट पर रात में ठहरने वाले भक्तों के लिए विशेष रुकने का इंतजाम भी किया गया है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए छठ घाट पर लाइटिंग और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। विजय सोनी, अध्यक्ष महमाया छठ सेवा समिति – “हमारी समिति पिछले 26 वर्षों से छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। इस बार हमने 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है ताकि वे बिना किसी असुविधा के पूजा कर सकें।” समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों द्वारा घाट पर तैयारियों का काम जोरों पर है। इस आयोजन ने अंबिकापुर में छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना दिया है। Post Views: 288 Please Share With Your Friends Also Post navigation पति-पत्नी गांजा तस्करी में गिरफ्तार कांग्रेस पार्षद के घर पर नकाबपोश युवकों का हमला, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल