रायपुर। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हो रहा है। चुनाव से पहले कलेक्टर परिसर के बाहर भारी हंगामा हुआ, जब ग्रामीणों को परिसर के अंदर जाने से रोका गया। इससे गुस्साए लोग विरोध करने लगे, जिससे मौके पर भारी गहमागहमी देखने को मिली। इससे पहले दो बार यह चुनाव रद्द हो चुका था, लेकिन आज आखिरकार प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह से ही जिला पंचायत कार्यालय के सामने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर जिले में 8-8 सदस्य भाजपा और कांग्रेस समर्थित हैं, जिससे चुनाव बेहद रोचक हो गया है। कांग्रेस की ओर से वतन चंद्राकर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि भाजपा की ओर से नवीन अग्रवाल ने दावेदारी पेश की। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, दोपहर 1 बजे मतदान शुरू हुआ। अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए भी मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है और सभी की निगाहें इस चुनावी मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं। Post Views: 180 Please Share With Your Friends Also Post navigation सड़क किनारे अज्ञात महिला का मिला शव…इलाके में फैली सनसनी पूर्व सीएम बघेल से छत्तीसगढ़ लिखने में गलती हो गई, जिस पर बीजेपी बोली – तोला छत्तीसगढ़ लिखे बर नई आवत हे भूपेश!