गोंडवाना ब्लॉक अध्यक्ष ने एसडीएम उदयपुर को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम

उदयपुर: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समर्थित उदयपुर जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 के नव-निर्वाचित जनपद सदस्य श्रवण सिंह वरकड़े के लापता होने का गंभीर आरोप पार्टी पदाधिकारियों ने लगाया है। पार्टी ने इस संबंध में एसडीएम उदयपुर को ज्ञापन सौंपकर दो दिन के भीतर जनपद सदस्य को खोजने की मांग की है, अन्यथा उग्र आंदोलन व थाना घेराव की चेतावनी दी गई है।

गोंडवाना पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार, 19 फरवरी 2025 को श्रवण सिंह वरकड़े ने जनपद कार्यालय से निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया था। इसके बाद शाम करीब 6 बजे वह ग्राम डूमरडीह में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां से लौटते समय वे स्कार्पियो वाहन से निलेश राजवाड़े नामक व्यक्ति के साथ निकले, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला।

जब निलेश राजवाड़े से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने श्रवण को गुमगा निवासी एक शख्स के घर छोड़ दिया था। गोंडवाना पदाधिकारियों का आरोप है कि कुछ लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक श्रवण को गायब कर दिया

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और गोंडवाना महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन अब तक श्रवण का कोई सुराग नहीं मिला है। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

गोंडवाना नेताओं ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि इस अवधि में श्रवण सिंह वरकड़े नहीं मिलते हैं, तो उग्र आंदोलन व थाना घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख गोंडवाना पदाधिकारी:

  • ब्लॉक अध्यक्ष: रामजीत आरमोर
  • जिलाध्यक्ष: नवल सिंह वरकड़े
  • ब्लॉक सचिव: हीरा साय वरकड़े
  • अन्य सदस्य: विनोद पोर्ते, गनेश्वर टेकाम, सुखदेव, समल अर्मा, शंकर मरकाम, धनसाय पोर्ते, प्रवीण, आदेश कुसरो, अर्जुन मरकाम, जगपाल पोर्ते, ठाकुर अर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देखिये खास विडियो रिपोर्ट सिर्फ chhattisgarh kranti चैनल पर

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!