दिनेश बारी लखनपुर लखनपुर: लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बांध में मछली पकड़ने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कटिंदा गोरेया घुटरापारा निवासी आनंद बरवा (45 वर्ष) पिता बलदेव बरवा प्रतिदिन तड़के चार बजे कुंवरपुर बांध में जाल लगाकर मछली पकड़ने जाया करता था। 23 फरवरी की सुबह भी वह रोज की तरह मछली पकड़ने गया, लेकिन कई घंटों तक घर वापस नहीं लौटा। सुबह आठ बजे तक जब वह घर नहीं आया तो उसके बेटे चंद्र बरवा और सोनू बरवा बांध की ओर देखने गए। वहां किनारे पर टायर का ट्यूब पड़ा मिला। इसके बाद जब जाल को बाहर खींचा गया तो आनंद बरवा का पैर उसमें फंसा हुआ था और उसका शरीर पानी में डूबा हुआ था। परिजन उसे तुरंत घर ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना किशन बरवा ने लखनपुर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्रथम दृष्टया जांच में यह मामला मछली पकड़ने के दौरान जाल में पैर फंसने से डूबने की वजह से मौत का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Post Views: 228 Please Share With Your Friends Also Post navigation पंडरीपानी जंगल में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी शासकीय हाई स्कूल फुलचूही में हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह एवं वार्षिक महोत्सव संपन्न