चार घंटे तक अचेत पड़ा रहा एक युवक घटनास्थल पर, सुबह होश आने पर बुलाया पुलिस को न्यूज़ डेस्क / छत्तीसगढ़ क्रांति कोरबा के मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर मोड़ के पास बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मोरगा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिलाई से कार खरीद कर अंबिकापुर की ओर जा रहे 03 युवक बलेनो कार में सवार थे। मदनपुर मोड़ के पास बुधवार की रात्रि 02 बजे करीब कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । हादसे में कार चालक अंकित विश्वकर्मा (उम्र 21 वर्ष, निवासी अंबिकापुर) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, साथ में सवार विवेक चंद (उम्र 21 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए और आकाश नामक युवक को भी हल्की चोटें आई है । घटना के बाद विवेक लगभग 4 घंटे अचेत पड़ा रहा, सुबह 6 बजे करीब विवेक को होश आने पर उसने 112 को घटना की सूचना दिया । सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तथा भीमसेन यादव सहायक उप निरीक्षक मोरगा चौकी, आरक्षक देवेन्द्र पैकरा, महिपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए CHC पोंडी उपरोड़ा पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिलने पर परिजन घटनास्थल से अस्पताल के लिए रवाना होकर सुबह ११ बजे CHC पोंडी उपरोड़ा पहुंचे, शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है । Post Views: 1,931 Please Share With Your Friends Also Post navigation ब्रेकिंग न्यूज: धान मिसाई के दौरान थ्रेशर में फंसने से युवक की मौत बटईकेला में लूट के दौरान हुई हत्या का केस जशपुर पुलिस ने 16 घंटे में सुलझाया, एक आरोपी गिरफ्तार