कांग्रेस विधायक को पार्टी ने किया बाहर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अभिनेत्री समेत कई महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
कन्नूर (केरल) : केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख सनी जोसेफ ने कन्नूर में बताया कि कांग्रेस नेता और पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। हालांकि केपीसीसी प्रमुख ने हालांकि ममकूटाथिल के विधायक पद से इस्तीफे की राजनीतिक विरोधियों की मांग को खारिज कर दिया।
ममकूटाथिल के खिलाफ लगाए गए आरोप सही
तिरुवनंतपुरम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि केरल के विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि पार्टी इस बात से संतुष्ट है कि उन पर लगाए गए महिलाओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ के आरोपों के संबंध में एकत्र की गई जानकारी सही है।
बता दें कि विधायक राहुल ममकूटाथिल यौन दुराचार के कई आरोपों का सामना कर रहे है। कांग्रेस नेता और पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को सोमवार (25 अगस्त, 2025) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
विरोध के बाद राहुल ममकूटाथिल ने दिया इस्तीफा
मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज की ओर से एक राजनीतिक दल के युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाये जाने और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की तरफ से प्रदर्शन करने के बाद ममकूटाथिल ने हाल में युवा कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद, कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने उन पर इसी तरह के आरोप लगाए। आम चुनाव में पार्टी नेता और तत्कालीन विधायक शफी परम्बिल के वटकारा से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद ममकूटाथिल पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ सीट पर हुए उपचुनाव में विधायक चुने गए थे।