संजू रजक / अम्बिकापुर सरगुजा जिले में अपराधियों का खौफ खत्म, पार्षद के घर में घुसकर की तोड़फोड़; मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। बीती रात अंबिकापुर के चांदनी चौक स्थित वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के घर पर नकाबपोश युवकों के एक समूह ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ये युवक शराब के नशे में थे और शराब दुकान में हुए झगड़े के मामले में पार्षद से मारपीट में साथ देने की मांग कर रहे थे। पार्षद सतीश बारी ने उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया। पार्षद की बात से नाराज होकर युवकों ने लगभग एक दर्जन लोगों के साथ घर पर धावा बोला। वे लाठी, डंडों और तलवार से लैस होकर आए थे और घर की खिड़कियां-दरवाजे तोड़ दिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अपराधियों में कानून का डर समाप्त होता जा रहा है, जिससे लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार इन्हें नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है Post Views: 502 Please Share With Your Friends Also Post navigation छठ महापर्व की तैयारी, शंकर घाट पर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था पार्षद के घर पर हमला, 03 गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस पुलिस ने निकाला जुलुस