कांकेर के वाटरफॉल में रायपुर के युवक की दर्दनाक मौत: पैर फिसलने से हुआ हादसा, दोस्तों के साथ आया था पिकनिक मनाने कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले स्थित मलांजकुड़ुम जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रायपुर से घूमने आए एक युवक की पैर फिसलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रायपुर निवासी गोपाल चंद्राकर अपने पांच दोस्तों के साथ शनिवार को मलांजकुड़ुम वाटरफॉल पहुंचा था। घूमने के दौरान गोपाल डेंजर जोन में चला गया, जहां चिकने पत्थरों पर उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर पड़ा। दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से शनिवार रात रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो सका। रविवार सुबह नगर सेना और गोताखोरों की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर युवक का शव बरामद किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मलांजकुड़ुम जलप्रपात में हर साल हादसे होते हैं, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। 2022 में भी यहां दो युवकों की मौत हो चुकी थी। लगातार हो रहे हादसे पर्यटन स्थलों की सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं। Post Views: 97 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG “प्रेमिका बनी चोरनी” : बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए 2 लाख की चोरी, फिर इस तरह से आयी पकड़ में.. CG NEWS: नक्सली स्मारक के ऊपर तिरंगा फहराने पर नक्सलियों ने युवक की कर दी बेरहमी से हत्या…