कोरबा : जिले के एक गांव में इन दिनों ‘छत्तीसगढ़ के कल्कि’ ने आतंक मचा रखा है। नवापारा गांव में एक बुजुर्ग की हत्या करने वाला खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बता रहा है। इतना ही नहीं हत्यारे ने धमकी भरे संदेश से पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। अब जिस मुक्तिधाम में राम सिंह कंवर का अंतिम संस्कार किया गया था, वहाँ एक तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी रखी मिली। इस घटना के बाद फिर से गांव में डर का माहौल बन गया है। इस रहस्य को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। बता दें कि कोरबा जिले के नवापारा गांव में 25 फरवरी मंगलवार को रामसिंह कंवर (60 वर्ष) रामसिंह कंवर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने गांव की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए, जिससे ग्रामीणों में खौफ और बढ़ गया। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवार पर भी एक धमकी भरा संदेश लिखा है, जिसमें उसने खुद को ‘कलयुग का कल्कि’ बताया और अगली हत्या की चेतावनी दी। संदेश में लिखा था कि अगली वारदात पकरिया गांव में होगी और इस बार मोनू उसका निशाना बनेगा। इसके अलावा आरोपी ने गांव में शराबबंदी की मांग भी की। आज मुक्तिधाम में मिले तलवार और चिट्ठी मिलने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। चिट्ठी में क्या लिखा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस ने चिट्ठी को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। Post Views: 272 Please Share With Your Friends Also Post navigation भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल… महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू…