रायपुर। भारत ने पाकिस्तान पर मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को हमला बोला। यह हमले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अलावा पंजाब तक में किए गए हैं। इन हवाई हमलों में पाकिस्तानी पंजाब के मुरीदके और बहावलपुर शहर भी निशाने पर आए हैं। लाहौर से 40 किलोमीटर दूर स्थित मुरीदके शहर लश्कर-ए-तैयबा और उसके संस्थापक खूंखार आतंकी हाफिज सईद का ठिकाना रहा है। इसी मुरीदके शहर में लश्कर का मुख्यालय भी है और इसे पाकिस्तान की आतंकवाद की नर्सरी के तौर पर जाना जाता है। कुछ पाकिस्तानियों के ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि भारत ने लश्कर के मुख्यालय पर हमला बोला है। लश्कर हमला करना महत्वपूर्ण है क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उसका ही हाथ था। भारतीय सेना के इस जवाब पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर लिखा है – हर हर महादेव…वंदे मातरम्…’ इस पोस्ट के साथ ऑपरेशन सिंदूर का फोटो भी डाल गया है । https://x.com/vishnudsai/status/1919862440030093412?t=CxWRE3hF0XedQZ1oBrhMhA&s=19 वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पोस्ट कर लिखा है – जब नाश मनुज पर छाता है।पहले विवेक मर जाता है।। जब नाश मनुज पर छाता है।पहले विवेक मर जाता है।।पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 "सिंदूर" उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है।ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है।घर में… pic.twitter.com/3vUU6m9W6c— Arun Sao (@ArunSao3) May 7, 2025 पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 “सिंदूर” उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है। ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है।घर में घुसकर मारता है। जय हिंद की सेना। Post Views: 199 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Board Exam Result 2025: आज आएंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम, मुख्यमंत्री साय करेंगे घोषणा CGBSE CG Board Result 2025 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट cgbse.nic.in पर घोषित, यहां से एक क्लिक में चेक करें नतीजे