नई दिल्ली : जी हां, सरकार ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर का नाम है. मगर जयराम रमेश ने जो कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर हैं ही नहीं. दरअसल, केंद्र सरकार ने विदेशों में डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए सात सांसदों को चुना है. सांसदों के डेलिगेशन में अलग-अलग पार्टियों के सांसद शामिल होंगे. शशि थरूर को सरकार ने अमेरिका जोन की कमान सौंपी है. वह कुछ यूरोपीय देशों में भी पाकिस्तान की पोल खोलेंगे. शशि थरूर (कांग्रेस)रविशंकर प्रसाद (भाजपा)संजय झा (जदयू)बैजयंत पंडा (भाजपा)कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)सुप्रिया सुले (एनसपी)श्रीकांत शिंदे (एनसीपी) हालांकि, कांग्रेस ने अपनी ओर से जो नाम सरकार को दिया है, उसमें तो शशि थरूर का नाम ही नहीं. जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की. कांग्रेस से कहा गया कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम दे. कल यानी 16 मई को दोपहर तक लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित नाम दिए. आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गौरव गोगोई, उप नेता, कांग्रेस लोकसभा डॉ. सैयद नसीर हुसैन, सांसद, राज्यसभा राजा बरार, सांसद, लोकसभा शशि थरूर ने क्या कहा इस बीच खुद शशि थरूर ने भी एक्स पर पोस्ट किया और सरकार की ओर से डेलिगेशन में शामिल किए जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा, ‘भारत सरकार ने हालिया घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए पांच प्रमुख देशों की यात्रा के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का जो न्योता मुझे दिया है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब बात राष्ट्रहित की हो और मेरी सेवाओं की जरूरत हो, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. जय हिंद!’ थरूर पर बढ़ेगा बवाल अब ऐसे में लगता है कि शशि थरूर के नाम पर बवाल और बढ़ेगा. जब शुक्रवार को सरकारी डेलिगेशन में शशि थरूर के नाम की चर्चा थी, तभी कांग्रेस ने कहा था कि नाम तय करना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. पार्टी ने कल भी कहा था कि नाम हम तय करेंगे. अब आज नाम तय कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि खुद राहुल गांधी ने नाम तय किया है और इसमें थरूर का नाम नहीं है. Post Views: 182 Please Share With Your Friends Also Post navigation Indian Navy Anti-Ship Missiles : भारतीय नौसेना ने अरब सागर में दिखाई ताकत, एंटी-शिप मिसाइलें दागीं, कहा- कहीं भी युद्ध के लिए तैयार गुलजार हाउस में भीषण आगजनी, जिंदा जल गए 8 लोग और कई घायल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा