ऐसा चेहरा नहीं जो कांग्रेस की सरकार बना सके’.. विधायक की बात सुनकर राहुल गांधी बोले- खड़े-खड़े 10 नेता गिना दूंगा

भोपाल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) और उसके बाद विधायकों की बैठक ली थी।

विधायक दल की बैठक में राहुल ने विधायकों से कई सवाल पूछे और सुझाव भी लिए। इसी दौरान सेमरिया के विधायक अभय मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा कि हमें मध्यप्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं नजर आता, जिसके भरोसे हम चुनाव जीत पाए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आपको भले नजर न आते हों, लेकिन मुझे 10 ऐसे नेता नजर आते हैं, जो मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने की क्षमता और सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं। सभी को एक जुट होकर चुनाव लड़ना होगा।

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस बारात के घोड़े को रेस में भेज देती थी और रेस के घोड़े को बारात में भेज देती थी। एक रेस का घोड़ा होता है। एक बारात का घोड़ा होता है। मुझे मध्य प्रदेश में आकर पता चला कि तीसरा लंगड़ा घोड़ा भी होता है। अब रेस का घोड़ा रेस में जाएगा। बारात का घोड़ा बारात में और लंगड़ा घोड़ा घर जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के दबाव में बयान देते हैं। कुछ अपनी फ्रस्ट्रेशन मिटाने के लिए बयान दे देते हैं। कुछ बीजेपी को सहयोग करने के लिए बयान देते हैं। जिला अध्यक्षों के जरिए मैं भविष्य के 55 नेता तैयार करना चाहता हूं। बिना जिला अध्यक्षों के लोकल बॉडी चुनाव और विधानसभा चुनाव के टिकट तय नहीं होंगे। जिला अध्यक्ष पर ये तय किया जाएगा कि लोकल बॉडी चुनाव में कांग्रेस के कितने वोट बढ़े कितने घटे।

बैठक में शामिल नहीं हुए ये विधायक

नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को भोपाल पीसीसी कार्यालय में विधायक दल की बैठक ली। इस मीटिंग में अभिजीत शाह, हनी सिंह बघेल, आतिफ अकील और सचिव यादव शामिल नहीं हुए। जिसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

बता दें कि, जनजतीय कार्य मंत्री विजय शाह के भतीजे अभिजीत शाह टिमरनी से कांग्रेस विधायक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने चाचा विजय शाह के समर्थन में एक पोस्ट किया था। वहीं, कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल पर उनके भाई देवेंद्र की पत्नी कामिया ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। आतिफ अकील के बेटे आरिफ अकील धार्मिक यात्रा पर विदेश गए हुए हैं। साथ ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव निजी कारणों से देश के बाहर हैं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!