सरगुजा। स्कायरिच एजूकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में वर्ष 24-25 के परीक्षा परिणाम की घोषणा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप मंत्र के साथ मुख्य अतिथि माननीय अमन कुमार अग्रवाल उप सरपंच सोनतराई श्रद्धेय मान बबलू राम रवि रिकी सामाजिक कार्यकर्ता माननीय सुरेश बंसल डायरेक्टर श्याम चरण गुप्ता संस्था प्रमुख प्राचार्य राम प्रसाद गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की बहनों द्वारा सुमधुर भक्तिमय मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई।

मंचस्थ अतिथियों का परिचय प्राचार्य राम प्रसाद गुप्ता ने कराते हुए तिलक श्री फल पुष्प गुच्छ से सम्मान किया। उक्त अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक गणमान्य जनों की उपस्थिति रही सभी के स्वागत में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर दर्शक दीर्घा मनमुग्ध हो गए। 

श्याम चरण गुप्ता ने गुप्ता इस मांगलिक अवसर पर कार्यक्रम के परिपेक्ष में प्रकाश डालते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं कक्षा में स्थान प्राप्त छात्रों को बधाई शुभकामनाएं दिए तथा आगामी वर्षों में और अधिक अध्ययन पर जोर देने हेतु प्रेरित किये। 

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किये तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके लगन मेहनत की सराहना करते हुए बधाई दिए

शानदार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र
कक्षा केजी 1 अनुप्रिया 98% प्राप्त कर प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान पर हर्षित सिंह 97% तो वही तृतीय स्थान पर वृंदा 96.5% kg2 में अंचल 98.4%प्रथम, आयुषी मरावी 98% सात्विक दास 98% दूसरा स्थान ,अनुष्का राजवाड़े 97.6% तृतीय स्थान, क्लास 1अ पूजा मिरे 98.4 किंजल साहू 98.4 प्रथम स्थान, काव्या अग्रवाल 98% अनिकेत सिंह द्वितीय स्थान, 97.6 प्रतिशत तृतीय स्थान कक्षा 1ब कार्तिक चौरसिया 96.8 /प्रथम स्थान, प्राची सारथी 95.02% द्वितीय स्थान, वीर कुर्रे 94.4 प्रतिशत तृतीय स्थान

क्लास 2 मन्नत महंत 98% प्रथम स्थान तृषा जायसवाल 97.02% तृतीय स्थान, काव्या सोनी 96.8% तृतीय स्थान क्लास थर्ड अर्पिता दास 97.2% प्रथम स्थान, प्रखर कैवर्त 96.4% द्वितीय स्थान रूही पर 96%त तृतीय स्थान *क्लास 4 दृष्टि कंवर 98.4% प्रथम स्थान ,रितेश कुमार 97% द्वितीय स्थान ,लवली राजवाड़े 96.8 % तृतीय स्थान

क्लास 6 घनिष्ठा यादव 88.33% प्रथम स्थान ,हिमांशु सिंह 86.6% द्वितीय स्थान,भगवान राजवाड़े 85.5% तृतीय स्थान क्लास 7 अमृता सिंह 94% प्रथम स्थान, मयंक गर्ग 93% द्वितीय स्थान, सृष्टि पैकरा 91.5% तृतीय स्थान,
क्लास 9 संगीता 94% प्रथम स्थान, अभिषेक 93% द्वितीय स्थान, निशा राजवाड़े 91.33 प्रतिशत तृतीय स्थान ,क्लास 11th प्रमोद कुमार 86% प्रथम स्थान, अलका रानी 85% द्वितीय स्थान, विनय कुमार तृतीय स्थान 81% प्राप्त कर विद्यालय तथा परिवार को गौरवान्वित किया

अतिथियों द्वारा वेद मित्रों के उच्चारण के साथ सभी छात्रों को मेडल प्रमाण पत्र भेंट किया गया। उक्त अवसर पर छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई विद्यालय का 100% रिजल्ट रहा सभी छात्रों को कक्षा में अच्छे स्थान प्राप्त तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए निरंतर अभ्यास आहरर्निश संकल्पित भाव से घर में तथा विद्यालय में शिक्षा अध्ययन करते हुए माता-पिता के प्रति समाज परिवार राष्ट्र के प्रति समर्पण तथा संकल्प भावना लाने से उच्च ज्ञान की प्राप्ति होती है मुख्य अतिथि के द्वारा संबोधित किया गया। 

कार्यक्रम की सफलता विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के सराहनीय पहल से संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती आरुणि वर्मा श्रीमती अनीता वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। समापन शांति पाठ मंत्र तथा आभार के साथ हुआ जय हिंद। 

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!