होलिका दहन हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो होली के पहले दिन मनाया जाता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत, और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. इस साल गुरुवार, 13 मार्च 2025 होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के दिन सांकेतिक रुप में अग्नि में होलिका का दहन किया जाता है. इस उत्सव से होली के त्योहार की शुरुआत होती है और इसके दूसरे दिन रंग वाली होली यानि की 14 मार्च 2025 को रंगोत्सव मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा जिसकी शुरुआत 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 14 मार्च तक 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. इस कारण होलिका दहन का शुभ मुहूर्त सिर्फ 1 घंटे का रहेगा. जो 13 मार्च 2025 को रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से 12 बजकर 19 मिनट तक है. कुछ अन्य सोर्स की जानकारी के अनुसार दूसरा मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 27 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक है. और दूसरे दिन यानि 14 मार्च को रंगो वाली होली खेली जाएगी. इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर (Holi) होली के पर्व की बधाई देते हैं. Post Views: 190 Please Share With Your Friends Also Post navigation होली से पूर्व, छत्तीसगढ़ में तापमान में देखी बढ़ोतरी… 3 डिग्री तक बढ़ा तापमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को रंग और उल्लास के महापर्व होली की दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ …..