मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्वर्णकार समाज के कल्याण के लिए दिया ज्ञापन अंबिकापुर- स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डी के सोनी ने छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री आर एस विश्वकर्मा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्वर्णकार समाज के कल्याण के लिए स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना करने की मांग की गई।ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में स्वर्णकार समाज की बड़ी आबादी है, जो पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है। इस समाज के अधिकांश लोग स्वर्ण आभूषणों के निर्माता और विक्रेता हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति चिंताजनक है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में स्वर्णकारों के लिए स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से उनके बेहतर प्रशिक्षण, ऋण और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डी के सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी स्वर्णकारों के लिए स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना करने की आवश्यकता है, ताकि उनके आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए काम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह ज्ञापन छत्तीसगढ़ सरकार को भेजने का निवेदन किया गया है, ताकि सरकार इस मुद्दे पर ध्यान दे और स्वर्णकार समाज के कल्याण के लिए कदम उठाए।इस अवसर पर स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी, सरगुजा युवा स्वर्णकार के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी और पूर्व पार्षद सिंधू सोनी भी उपस्थित थे Post Views: 237 Please Share With Your Friends Also Post navigation स्वर्ण कला बोर्ड गठन की मांग स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि पर अवैध कब्जा भवन निर्माण हटाये जाने ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन