रायपुर। राज्य सरकार बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत 8 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नई कैथलैब यूनिट शुरू करेगी है। इससे ह्रदय रोगियों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार ने बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, राजनांदगांव, दुर्ग और कांकेर मेडिकल कॉलेजों में कैथलैब यूनिट शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। बता दें कि, अभी केवल राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में कैथलैब है। ऐसे में प्रदेशभर से मरीज रायपुर ही आते हैं। कई बार इलाज में देरी के कारण मरीज की जान तक चली जाती है। दूसरा विकल्प केवल बड़े निजी अस्पताल ही रह जाते हैं। जहां इलाज के बड़ा खर्च उठाना पड़ता है। बता दें कि हार्ट अटैक के बाद गोल्डन पीरियड 5-6 घंटे के भीतर इलाज जरूरी होता है। देर होने पर मरीज की जान को खतरा बढ़ जाता है। दूरदराज से आने वाले मरीजों के लिए रायपुर तक पहुंचना कठिन हो जाता है। ऐसे में मेडिकल कॉलेजों में कैथलैब खुलने से समय पर इलाज मिलेगा और मौतें कम होंगी। Post Views: 90 Please Share With Your Friends Also Post navigation अब स्कूलों में हर माह होगी विद्यार्थियों की परीक्षा… Double Murder Case : कलयुगी बेटे ने अपने पिता और बुआ को उतारा मौत के घाट…