जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव के गोढ़ीकला गांव के एक किसान के बेटे जगन्नाथ सिंह सिदार ने फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म Dream 11 पर 1 करोड़ रुपये जीतकर नया इतिहास रच दिया है। आदिवासी समाज से आने वाले जगरनाथ को यह शानदार सफलता 23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान मिली। अपनी गहरी क्रिकेट समझ और सटीक रणनीति के दम पर उन्होंने एक ऐसी Dream 11 टीम बनाई, जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। जगन्नाथ ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जे. डफी को कप्तान और पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज एच. राउफ को वाइस-कप्तान चुना था। उनकी टीम ने कुल 1138 पॉइंट्स हासिल किए, जिसके चलते वह टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहे और 1 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि उनके नाम हुई।