CG: डांस देखने गया युवक, सुबह मिली खून से सनी लाश, रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

CG: डांस देखने गया युवक, सुबह मिली खून से सनी लाश, रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

कोरबा:- उरगा थाना अंतर्गत लबेद की घटना है जहा एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है जहा घटना की सूचना मिलते हैं परिजन मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जहां पुलिस आगे की जांच कारवाई में जुट गई है।बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मृतक सुखदेव केवट सक्ति जिले के नगरदा गांव का निवासी था जो गांव में ही रहने वाले सुनील कंवर और बद्री नारायण नामक युवक के साथ बाइक में सवार होकर रात कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत तुमान गांव में डांस देखने आए हुए थे रात में पहुचने के बाद तुमान में ही कबड्डी प्रतियोगिता चल रहा है।

उसे देखने गए मृतक सुखदेव बाइक का चाबी लेकर पास स्थित ठेले में अकेले सिगरेट पीने चला गया उसके बाद वापस नही लौटा काफी समय बीत जाने के बाद जब उसे फोन किया गया तब उसका मोबाइल बंद दिखा रहा था। सुनील कंवर और बद्री नारायण यादव दोनों रात भर डांस देखने के बाद मंगलवार की सुबह घर पहुचे तब वो घर नही पहुचा था।

तब उसकी मंगलवार की सुबह खोज भी शुरू की गई तो उन्हें जानकारी मिली कि व्हाट्सएप में तुमान निवासी एक दुकानदार ने स्टेटस डाला हुआ था उसे देखकर जब फोन गाड़ी नंबर पूछा गया तब उसने बताया कि युवक घायल अवस्था में गाड़ी के साथ पड़ा हुआ था जिसे जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है तब यहां परिजन उसके दोस्त जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।बताया जा रहा है कि तुमान से लगे लबेद के पास उसकी लाश खून से लतपत गाड़ी के साथ मिली है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!