कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शास.उ.मा.वि दीपका विकासखण्ड कटघोरा के छात्राओं के द्वारा शिकायत की गई थी कि शाला में कार्यरत टेकराम जनार्दन, व्याख्याता (भूगोल) के द्वारा छात्राओं से गंदे तरीके से दुर्व्यवहार करने के साथ प्यार, रोमांस एवं बॉयफ्रेंड वाली बाते करते हैं। वाट्सअप में छात्राओं से गंदे गंदे टिप्पणी करते हैं एवं कक्षा में पढ़ाते समय छात्राओं के अंगो को गंदे तरीके से छूते हैं तथा प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दिया गया है। शिकायत पर दो सदस्यीय जाँच दल गठित कर उक्त शिकायत की जाँच करायी गयी। जाँच दल द्वारा दिनांक 17.12.2024 को जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार छात्राओं द्वारा की गई शिकायत की पुष्टि हुई है। शिक्षक जनार्दन का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के विपरीत पाया गया। जिस पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) के अन्तर्गत टेकराम जनार्दन, व्याख्याता (भूगोल) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शास.उ.मा.वि., दीपका विकासखण्ड कटघोरा जिला कोरबा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है तथा निलम्बन अवधि में मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा नियत किया जाता है। इस दौरान निलम्बन अवधि में सम्बंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। Post Views: 187 Please Share With Your Friends Also Post navigation मवेशी लेकर पैदल जा रहे किसान को कुचला ट्रैक्टर ने, मौके पर ही मौत.. फर्जी तरीके से मोबाइल सिम जारी करने वाले जिओ कंपनी के डिस्टीब्यूटर सहित फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार..