Viral Video : सावन में नाग-नागिन का वायरल प्रेम दर्शन! आधे घंटे तक दिखा अद्भुत नज़ारा, लोग बोले- ये तो चमत्कार है खरगोन : आज सावन का दूसरा सोमवार है। सावन के दूसरे सोमवार को खरगोन में अलग ही नजारा देखने को मिला जहां एक नाग और नागिन प्रेम के आलिंगन में देखे गए। करीब आधे घंटे के इस नजारे को लोगो ने अपने कैमरे में कैद किया है। यह नजारा है खरगोन शहर की हिंगलाज कालौनी का जहां करीब पांच फीट लंबे नाग नागिन के जोड़े के प्रेम का नजारा आधा घंटा लोगो ने देखा। लोग भयभीत भी हुए चौके भी मगर फिर भी यह नजारा देखने लोगों की भीड़ जुट गई। कालोनी की कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में लगभग पांच पांच फिट लंबे इस जोड़े को देख सभी भयभीत हो गए सहम गए। कितने ही लोग आकर निकल रहे थे लेकिन यह यह जोड़ा नीचे झाड़ियों में ओझल हो जाते और फिर अपनी फन फैलाए बाहर निकल आते। करीब आधा घंटा चले इस दृश्य को सभी ने देखा कुछ ने कैमरे में कैद भी किया। अब यह नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि सावन के महीने में यह दर्शन लोगों के सुखद अभिभूति भी देता है। हालांकि नाग और नागिन के जोड़े ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। पास जंगल क्षेत्र होने से यह घूमते हुए बस्ती क्षेत्र की पास की झाड़ियों में नाग नागिन का जोड़ा आ गया था। Post Views: 243 Please Share With Your Friends Also Post navigation Viral Video : स्कूल में बच्चों के सामने ही ऐसा काम कर रही थी मैडम, तेल भी खुद ही लाती थी साथ, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल Viral Video : चलती बस में युवक-युवती ने बनाया संबंध, बगल में चल रहे गाड़ी वाले ने बनाया वीडियो और कर दिया वायरल