Viral Video : सावन के सुहाने मौसम में पहाड़ों में रंगरलियां मनाते पकड़ाई महिला अधिकारी! ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल रोहतास : जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वॉटर फॉल आए दिन प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं, बारिश के बाद वॉटर फॉल का नजारा देखते ही बनता है। ऐसे में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। लेकिन बीते कुछ दिनों से गीता घाट वॉटर फॉल लवर्स पाइंट बना हुआ है, जहां प्रेमी जोड़ों को बिंदास रोमांस करते देखा जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि प्रेमी के साथ पकड़ाई महिला सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ी खड़ी कर सड़क किनारे पहाड़ की तरफ गए। स्थानीय लोगों को कुछ आभास हुआ। इसके बाद सभी ने महिला सीओ और उनके पुरूष दोस्त को घेर लिया और वीडियो बनाने लगे। वीडियो में स्थानीय युवक सीओ के साथ रहे युवक से पूछ रहे- आईडी दिखाइए, पहाड़ में यही काम करना है आपलोगों को? इस पर महिला सीओ के साथ रहे युवक कह रहा…प्रशासन की गाड़ी है। इस पर गांव वाले कह रहे कि पहाड़ में आकर यही सब काम कर रहे हो? कहां के सीओ की गाड़ी है? जंगल में रंगरेलियां मनाने आए हो? गाड़ी खड़ी कर इतनी दूर क्यों गए थे आपलोग? इसी बीच कुछ युवक महिला सीओ से उलझने लगे, तभी अन्य युवकों ने महिला सीओ से बात करने से रोका। इस पर सीओ के दोस्त ने कहा कि कितनी दूर से आया हूं …और तुम सब ये करने लगे। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि दूर से इसी काम के लिए आए हो? इसके बाद विवाद बढ़ने लगा। सीओ के साथ रहे युवक ने कहा कि अब ज्यादा हो रहा है..प्रशासन को इसकी सूचना देंगे। इस पर गांव वालों ने कहा कि बता दो, हम वीडियो बना रहे हैं। बात बिगड़ने के बाद महिला सीओ वहां से तेजी से आगे बढ़ते हुए दिख रही हैं। वहीं, दूसरी ओर महिला अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी एक मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वॉटरफॉल घूमने गई थीं। इसी दौरान कुछ युवकों ने रास्ते में उनकी गाड़ी को रोककर अपशब्द कहे और गाड़ी पर हमला कर दिया। बताया गया कि युवकों ने विरोध करने पर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और सड़क पर बाइक गिराकर रास्ता बंद कर दिया। बदमाशों ने गोल्डी कुमारी का मोबाइल फोन और बैग भी छीन लिया। इस दौरान उनके ड्राइवर और साथी के साथ भी मारपीट की गई। महिला अधिकारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी अपने एक पुरुष मित्र के साथ गई थीं। गाड़ी को किनारे खड़ा कर दोनों पहाड़ की ओर गए, जिसे देख स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और आपत्तिजनक सवाल करते हुए वीडियो बना लिया।#GeetaGhatControversy… pic.twitter.com/ffr9afwo7o— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 19, 2025 Post Views: 176 Please Share With Your Friends Also Post navigation Viral Video : गंगा में तैरता मिला रहस्यमयी पत्थर, रामसेतु से जोड़ा गया, श्रद्धालुओं में जागा आस्था का उमंग Viral Video : स्कूल में बच्चों के सामने ही ऐसा काम कर रही थी मैडम, तेल भी खुद ही लाती थी साथ, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल